चौकीदार भर्ती 2025, पद 328, आवेदन निशुल्क, योग्यता 10वी पास अंतिम तिथि 10.05.2025

दुमका जिलान्तर्गत झारखण्ड सरकार ने चौकीदार भर्ती 2025 के 328 पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हे

Join Telegram channel

पद का नाम

चौकीदार

वेतनमान

चौकीदार का सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Pay Matrix Level-1, वेतनमान – 5200-20200 ग्रेड पे – 1800 एवं नियमानुसार समय समय पर देय अन्य भत्ते

शैक्षणिक योग्यता

चौकीदार भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए

अर्हता

चौकीदार के पद पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित अर्हता होना अनिवार्य हे :-

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से दसवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • आवेदक का कोई आपराधिक इतिहास न हो एवं चरित्र अच्छा हो, इस आशय का नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र आवेदन के साथ सलग्न करना होगा
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को दसवी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हे
  • आयु सीमा आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होना चाहिए
  • अभ्यर्थी उसी बीट का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस बीट के लिए वो आवेदन कर रहा हे
  • अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक हे

आवेदन शुल्क

चौकीदार भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हे

रिक्त पदों की संख्या

कुल रिक्त पदों की संख्या-328

  आरक्षण कोटिवार रिक्तियाँ कुल
 अनारक्षितअ.ज.जा  अ.ज आ.क.व
 सीधी भर्ती  84123  0 39 246
 बैकलॉग भर्ती 082  0 0 82

अधिकतम आयु सीमा

चौकीदार भर्ती 2025 की कोटिवार अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार हे

स.क्रकोटिसामान्य अधिकतम आयु सीमादिव्यांग जनों के लिए आयु सीमा
1अनारक्षित35 वर्ष45 वर्ष
2पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग37 वर्ष47 वर्ष
3महिला(अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग)38 वर्ष48 वर्ष
4 अ.ज/अ.ज.जा (पुरुष/महिला)40 वर्ष50 वर्ष
5आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS)35 वर्ष45 वर्ष

चौकीदार भर्ती 2025 की नियुक्ति प्रक्रिया

लिखित परीक्षा चौकीदार के पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया इस प्रकार हे सबसे पहले लिखित परीक्षा 50 अंको की देना होगा जिसमे जिला से सम्बंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य हे

शारीरिक माप न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परिक्षण हेतु भेजा जायेगा , न्यूनतम शारीरिक माप इस प्रकार होगा

स.क्रकोटिऊँचाई(निम्नतम)
1सामान्य जाति/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग160 से.मी
2पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग160 से.मी
3अ.ज/अ.ज.जाति155 से.मी
4महिलाओं के लिए148 से.मी

आवेदन करने के प्रक्रिया

  1. आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय( पता – उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन ब्लॉक ए, दुमका पिनकोड 814101) में दिनांक 10.05.2025 के अपराहन 05:00 बजे तक जमा करना होगा
  2. सभी लागु प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित प्रतिलिपि (शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि के लिए संबंधति प्रमाण पत्र , कार्यानुभव प्रमाण पत्र आदि) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ संलग्न करना होगा
  3. आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुरूप वांछित प्रमाण पत्रों की स्पष्ट एवं पठनीय स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में दिनांक 10.05.2025 के अपराहन 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन ब्लॉक ए, दुमका पिनकोड 814101 पते पर स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे | लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या 01/2025 तथा पद का नाम – चौकीदार मोटे अक्षरों में अंकित किया होना चाहिए
  4. लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी स्थानीय अख़बारों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी साथ ही ऑफिसियल वेबसाइट dumka.nic.in के माध्यम से दी जाएगी
  5. लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु योग्य अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट dumka.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हे , प्रवेश पत्र डाक द्वारा नही भेजे जायें

Leave a Comment