RCF Limited Apprentice Recruitment – RCF में निकली Apprentice के 378 पदों पर भर्ती

RCF Limited Apprentice Recruitment – राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत Graduate apprentice, Technician apprentice एवं Trade apprentice के 378 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसमें की अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, रिक्वायरमेंट एग्जीक्यूटिव आदि शामिल है

RCF Limited के बारे में संक्षिप्त जानकारी

राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड एक नवरत्न कंपनी है इसकी औद्योगिक इकाई महाराष्ट्र के थाल जिला एवं ट्रॉम्बे चेंबूर में है यह कंपनी फर्टिलाइजर्स और इंडस्ट्रियल केमिकल का उत्पादन एवं मार्केटिंग का काम करती है

RCF Limited Apprentice Recruitment

RCF Limited ने Apprentice की Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसके अंतर्गत 378 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं इनमें Graduate apprentice, Technician apprentice एवं Trade apprentice शामिल है Graduate apprentice में Accounts executive, Secretarial Assistant,Recruitment Executive के पद शामिल है,

इसी तरह Technician apprentice में Diploma chemical Diploma civil Diploma Computer, Diploma Electrical, Diploma Instrumentation, Diploma Mechanical के पद शामिल है और Trade apprentice में Attendent operator (Chemical plant), Boiler Attendant,Electrician,Horticulture Assistant,Instrument Mechanic (Chemical Plant),Laboratory Assistant (Chemical Plant), Medical Laboratory Technician (Pathology) के पद शामिल है सभी पदों के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष है


RCF Limited Apprentice Recruitment – पदों की संख्या एवं प्रशिक्षण अवधि एवं शैक्षणिक योग्यता

For Graduate Apprentice

Sr.No.AREA OF
TRAINING
शैक्षणिक योग्यताप्रशिक्षण अवधिपदों की संख्या
1Accounts executiveB.Com, BBA/Graduation with Economics12 Months51
2Secretarial AssistantAny Graduate12 Months96
3Recruitment ExecutiveAny Graduate12 Months35

For Technician Apprentice

Sr.No.AREA OF
TRAINING
शैक्षणिक योग्यताप्रशिक्षण अवधिपदों की संख्या
1Diploma chemicalDiploma in chemical Engg.12 Months20
2Diploma civilDiploma in civil Engg.12 Months14
3Diploma ComputerDiploma in Computer engg.12 Months6
4Diploma ElectricalDiploma in Electrical engg.12 Months10
5Diploma InstrumentationDiploma in Instrumentation engg.12 Months20
6Diploma MechanicalDiploma in Mechanical engg.12 Months20

For Trade Apprentice

Sr.No.AREA OF
TRAINING
शैक्षणिक योग्यताप्रशिक्षण अवधिपदों की संख्या
1Attendent operator (Chemical plant)Passed B.Sc. with
Physics, Chemistry
and Mathematic
(Chemistry as a
major subject).
12 Months74
2Boiler Attendant12th (Science)24 Months3
3Electrician12th 24 Months4
4Horticulture Assistant12th (Science)24 Months6
5Instrument Mechanic (Chemical Plant)Passed B.Sc. with
Physics, Chemistry
and Mathematic
(Physics as a
major subject).
12 Months3
6Laboratory Assistant (Chemical Plant)Passed B.Sc. with
Physics, Chemistry
and Mathematic
(Chemistry as a
major subject).
12 Months14
7Medical Laboratory Technician (Pathology)12th (Science)15 Months2

RCF Limited Apprentice Recruitment- वेतनमान

RCF Limited में अप्रेंटिस प्रशिक्षण के दौरान सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाता है जिसका विवरण निम्नानुसार है

Sr.No.AREA OF
TRAINING
Stipend
1Graduate ApprenticeRs 9000/- per month
2Technician ApprenticeRs 8000/- per month
3Trade ApprenticeRs 7000/- per month

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

ग्रैजुएट अप्रेंटिस टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म 10 12.2024 से 24 12.2024 तक उपलब्ध रहेंगे जो भी आवेदक फॉर्म भरना चाहते हैं वह 24 दिसंबर तक अपने आवेदन फॉर्म जमा करें इसके पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे

आवेदन कैसे करें

सभी आवेदकों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना पड़ेगा

  • आरसीएफ लिमिटेड की official वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं
  • Recruitment पर क्लिक करें उसके बाद Engagement of Apprentices 2024-25 पर क्लिक करें
  • पूरे एडवर्टाइजमेंट उसकी जानकारी इंस्ट्रक्शंस और टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  • I Accept पर क्लिक करें उसके बाद Apply Online पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें
  • सभी अभ्यर्थियों को अपना पोस्टिंग एरिया सेलेक्ट करना पड़ेगा वह ट्रॉम्बे और थाल में से किस जगह पर कार्य करना चाहते हैं
  • इसके बाद आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की कलर फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर को जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना पड़ेगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद से या Submit पर क्लिक करें
  • एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट हो जाएगा
  • प्रिंट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करें एवं उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें अगर आवेदक शॉर्ट लिस्ट किया जाता है तो जॉइनिंग के समय पर यह प्रिंटआउट वहां पर जमा कराया जाएगा

Registration on portal

सभी आवेदकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

जो आवेदक ट्रेड अप्रेंटिस के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं वह इस पोर्टल पर रजिस्टर करें – https://apprenticeshipindia.gov.in/

जो आवेदक ग्रैजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस पोर्टल पर रजिस्टर करें – https://nats.education.gov.in/

Leave a Comment