IDBI Bank Junior Assistant Manager के TOTAL 676 पदों पर हुआ भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी,

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट के 676 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IDBI Bank द्वारा भारत के सभी राज्यों में अपनी ब्रांचों में ऑफिस असिस्टेंट के खाली पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू कि है। आवेदन प्रक्रिया 08.05.2025 से शुरू हो गई है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.05.2025 है।

Join Telegram channel

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 कि मुख्य बातें

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के अंतर्गत IDBI Bank ने जूनियर असिस्टेंट मेनेजर के कुल 676 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हे, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से IDBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट से किया जा सकता हे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.05.2025 हे |

पद का नाम : Junior Assistant Manager

पदों की संख्या : 676 पद

वेतनमान : रू 6.14 लाख से रु 6.50 लाख ( CTC )

आयु सीमा : न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष ( आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी )

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट मेनेजर की भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों के पास स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य हे एवं अनारक्षित वर्ग, EWS और ओ.बी.सी के अभ्यर्थियों के स्नातक में न्यूनतम 60 % अंक होना चाहिए, SC/ST/PWBD के आवेदकों के स्नातक में न्यूनतम 55 % अंक होना अनिवार्य हे | सभी आवेदकों के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए |

पदों की संख्या

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के अंतर्गत 676 पदों पर भर्ती की जा रही हे

idbi junior assistant manager vacancy details

चयन प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार हे , ऑनलाइन टेस्ट , डॉक्यूमेंट सत्यापन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट |

ऑनलाइन टेस्ट में लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन के 60 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी भाषा के 40 प्रश्न पूछे जायेंगे, क्वांटिटेटिव Aptitute के 40 प्रश्न पूछे जायेंगे, जनरल इकॉनमी, बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर, आईटी के 60 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा, प्रत्येक भाग में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक लाना अनिवार्य हे जो की बैंक द्वारा अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करता हे

ऑनलाइन टेस्ट के भाग अंक और समय इस प्रकार हे

S.NoName of the TestNo. of QuestionsMaximum marksTime alloted for each Test ( in minutes )
1Logical Reasoning ,Data analysis and reasoning606040
2English Language404020
3Quantitative aptitude404035
4General Economy/Banking Awareness/Computer/IT606025

नोट: प्रत्येक गलत उत्तर पर .25 अंक काटा जायेगा |

पर्सनल इंटरव्यू पदों की संख्या के आधार पर न्यूनतम कट-ऑफ तय किया जायेगा और उसी के आधार पर उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट किया जायेगा | पर्सनल इंटरव्यू 100 अंकों का होगा जिसमे न्यूनतम 50 अंक लाना अनिवार्य हे , ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के नुम्बरों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनायीं जाएगी | जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओ में पास हो जायेंगे उन्हें दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा |

अधिकतम आयु सीमा में छूट

Sr. No.CategoryMaximum age Relaxation
1SC/ST5 years
2OBC (NCL)3 years
3Pwbd10 years
4Ex-serviceman5 years
5Persons affected by 1984 Riots5 years

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

जूनियर असिस्टेंट मेनेजर के पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता हे, आवेदन करने के लिए आवेदक को बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से करियर आप्शन पर जाये एवं जूनियर असिस्टेंट मैनेजर को सेलेक्ट कर अप्लाई button पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन शुल्क

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए SC/ST/PwBD आवेदकों को 250 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा एवं अन्य सभी अभ्यर्थियों को 1050 रूपए देना होगा |

Pre-Examination Training

सभी SC/ST/OBC अभ्यर्थियों को Pre-Examination Training दी जाएगी , लेकिन उम्मीदवार को आवेदन करते समय Pre-Examination Training के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा|

प्रमुख तिथियाँ

idbi junior assistant manager vacancy important dates

idbi बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.idbibank.in/

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 – Download Notification

IDBI Bank Junior Assistant Manager vacancy 2025 – Apply Here

Leave a Comment