CISF Constable की निकली 1048 पदों पर भर्तियाँ Last date – 03-04-2025

केन्द्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल के द्वारा CISF Constable के 1048 पदों पर भारतीयों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 5/03/2025 हैं तथा अंतिम तिथि 3/04/2025 रखी गई है ।

CISF Constable में रिक्त पदों की संख्या

केन्द्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल रिक्त पदों की संख्या 1048 हे, जिसका कोटिवार आरक्षण का विवरण निम्नानुसार हे

Trade NameMaleFemale
Constable Cook40044
Constable Cobbler0701
Constable Tailor1902
Constable Barber16317
Constable Washer-man21224
Constable Sweeper12314
Constable Painter020
Constable Carpenter0701
Constable Electrician040
Constable Mali040
Constable Welder010
Constable Charge Mech.010
Constable MP Attendant0200

सिपाही के पद पर आवेदन करने हेतु पात्रता

सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हे|

CISF Constable के लिए शारीरिक मापदंड

अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊंचाई/ सीना माप /वजन होना चाहिए

कोटि न्यूनतम ऊंचाई सीना न्यूनतम बिना फुलायेसीना न्यूनतम फुलाकर
गैर आरक्षित ,पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 170 से.मी81 से.मी86 से.मी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए170 से.मी81 से.मी86 से.मी
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 से.मी78 से.मी83 से.मी
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 157 से.मीलागु नहींलागु नहीं

आयु सीमा

उम्मीदवारो की आयु 18 से 23 वर्ष होना अनिवार्य हैं आवेदक का जन्म 02/08/2002 से पहले और 01/08/2007 के बाद का होना चाहिए |

आयु सीमा में छुट

UR के लिए किसी भी तरह की छुट नही

OBC ( अन्य पिछड़ा ) के लिए — 3 वर्ष की छुट

SC/ST ( अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति ) के लिए — 5 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

मैट्रिक अथवा समतुल्य अथवा सेना प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र अथवा वायु सेना अथवा नेवी के समतुल्य एवं अन्य |

आवेदन कैसे करें

CISF constable की भर्ती हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए cisf की ऑफिसियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं

नोट आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें |

जरुरी दस्तावेज

  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • दस्तावेजों कोअपलोड करना – अभ्यर्थी को अपनी आयु शैक्षिक अर्हता और अधिवास प्रमाण पत्र के संबंध में सभी संबंधित दस्तावेजों को पीडीएफ प्रारूप में स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करना अपेक्षित होगा।

आवेदन शुल्क

देय शुल्क – 100 रुपए मात्र

महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षण के योग्य भूतपूर्व सैनिक से सबंधित अभ्यार्थियों को शुल्क के भगतान से छूट प्राप्त है

अभ्यर्थी शुल्क का ऑनलाइन भुगतान नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड अथवा रूपे कार्ड ओर यूपीआई अथवा एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान जेनरेट करते हुए कर सकते हे । ऊपर बताए गए तरीके के अतिरिक्त अन्य किसी तरीके से भुगतान किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत हाइट बार टेस्ट (एचबीटी)/पीईटी/पीएसटी/दस्तावेजीकरण और ट्रेड परीक्षा :

हाइट बार टेस्ट (एचबीटी) : जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार हो जाते हे उन्हें विभिन्न केंद्रों आयोजित भर्ती के प्रथम चरण जैसे पीईटी/पीएसटी/दस्तावेजीकरण/ट्रेड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, परीक्षा केंद्र पर ही हाइट बार टेस्ट होगा

जिन अभ्यर्थियों का हाइट बार टेस्ट निकल जाएगा उन्हें अगले चरण के परीक्षा पीईटी टेस्ट से गुजरना होगा

शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक मानक परीक्षा

दस्तावेजीकरण

Leave a Comment