बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों पर भर्ती Last Date 18.04.2025

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में निकली सिपाही के 19838 पदों पर भर्ती| यह भर्ती केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) द्वारा संपन्न कराया जाना हे , जिसमे 6717 महिलाओ के पद सहित कुल 19838 पद हे| बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी, ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल 2025 तक कर सकते हे

रिक्तियां

बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पदों की संख्या 19838 हे, जिसका कोटिवार आरक्षण का विवरण निम्नानुसार हे

क्र.संआरक्षण कोटिआरक्षण कोटि कोड पदों की संख्यामहिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण
1गैर अरक्षित (UR)179352777
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)71983694
3अनुसूचित जाति (SC)231741111
4अनुसूचित जन जाति (ST)319970
5अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)435711250
6पिछड़ा वर्ग (BC) (53 ट्रांसजेंडर सहित )52381815
7पिछड़े वर्गों की महिलाएं ( BCW)65950

स्वतंत्रता सैनानी के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण – 397

वेतनमान

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही का वेतनमान लेवल – 3 के अनुसार (21700-69100) होगा |

सिपाही के पद पर आवेदन करने हेतु पात्रता

सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हे|

शारीरिक मापदंड

अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊंचाई/ सीना माप /वजन होना चाहिए

कोटि न्यूनतम ऊंचाई सीना न्यूनतम बिना फुलायेसीना न्यूनतम फुलाकर
गैर आरक्षित ,पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 165 से.मी81 से.मी86 से.मी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए160 से.मी81 से.मी86 से.मी
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 से.मी79 से.मी84 से.मी
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 155 से.मीलागु नहींलागु नहीं

नोट फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 5 से.मी का अंतर होना अनिवार्य हे , सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा होना आवश्यक हे | ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड महिला अभ्यर्थियों के सामान होगा

बिहार पुलिस में सिपाही शैक्षणिक अर्हता

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित ) अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी

उम्र सीमा

अभ्यर्थी की उम्र की गणना मीट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी | कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगी

  1. गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष,
  2. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष,
  3. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्षों का शिथिलीकरण यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर के लिए अधिकतम उम्र में 5 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष,
  5. विहित अधिकतम उम्र सीमा में सभी आरक्षण कोटि के गृह रक्षकों को 5 वर्षों की छुट दी जाएगी |

आरक्षण

  • आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के प्रचलित आरक्षण के नियमों के अनुसार और राज्य सरकार के सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर ही देय होगा |
  • आवेदन पत्र में आरक्षण का दावा नही करने पर आरक्षण का लाभ नही मिलेगा |
  • जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही देय होगा
  • राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को मात्र महिला संबंधी क्षैतिज आरक्षण का लाभ गैर आरक्षित कोटि के अंतर्गत ही देय होगा | इन्हें किसी अन्य आरक्षण का लाभ देय नही होगा |
  • राज्य के बाहर के आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों की गणना गैर आरक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थियों में की जाएगी

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र का शूल निम्नांकित हे

क्र.संश्रेणीआवेदन पत्र का शुल्क
1अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी के लिए
राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए
रूपए 180
2शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिएरूपए 675

नोट – अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जायेगा| आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी /बिहार राज्य के मूल निवासी सभी महिला अभ्यर्थी, जिनके द्वारा रियायती परीक्षा शुल्क जमा किया जाता हे और भविष्य में वैसे अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण एवं बिहार राज्य के मूल निवासी संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता हे या उस पर किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न होता हे तो उन्हें रियायती परीक्षा शुल्क के आधार पर अनार्हित किया जा सकता हे

कट ऑफ तिथियां

इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कट ऑफ तिथियाँ निम्न अनुसार रहेंगी

i उम्र सीमा के लिए –

  • न्यूनतम उम्र के लिए – दिनांक 01.08.2025
  • अधिकतम उम्र के लिए- दिनांक 01.08.2023

ii शैक्षणिक अर्हता के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

iii जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

iv क्रीमीलेयर सहित प्रमाण पत्रों के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

v आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परीसंपत्ति प्रमाण पत्र के लिए- 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि) | वित्तीय वर्ष (2023-2024) के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे

vi गृहरक्षक अभ्यर्थी के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

vii स्वतंत्रता सैनानी के वार्ड के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

viii ट्रांसजेंडर के पहचान प्रमाण पत्र के लिए – 18.04.2025 (आवेदन करने की अंतिम तिथि)

बिहार पुलिस में सिपाही के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक निर्देश

i ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित तिथियाँ निम्नांकित हे :

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 18.03.2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 18.04.2025

ii अभ्यर्थी अपना आवेदन विहित प्रपत्र में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अधीन पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हे

iii ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए वेबसाइट पर आवश्यक दिशा निर्देश ऑनलाइन आवेदन की तिथि से उपलब्ध होंगे

iv पंजीकरण करने के लिए मोबाइल एवं ईमेल आईडी अनिवार्य हे

v अभ्यर्थी को आवेदन पत्र एवं बैंक शुल्क के मूल्य का ऑनलाइन भुगतान करना होगा

vi एक मोबाइल नं से एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता हे

vii आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेंगे की वे विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता पूर्ण करते हो

viii एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता हे

बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र :-

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर ‘Bihar पुलिस’ के Tab या ‘Advts by Group’ में जाकर ‘Advt. No. [01/2025]’ पर क्लिक करेंगे | इसी प्रष्ठ पर दिए गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती हे |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जाना हे |

नोट – आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें|

Leave a Comment