भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वैज्ञानिक के 63 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आवेदन 29 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हे आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है, ISRO Scientist Vacancy 2025 के अंतर्गत मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Join Telegram channelTable of Contents
पदों का विवरण
इसरो साइंटिस्ट वेकेंसी 2025 के अंतर्गत वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ के पद के लिए भर्ती की जा रही हे, इसरो के वैज्ञानिक अलग अलग यूनिट में अलग अलग केंद्र में काम करते हे जैसे कि बेंगलूर, अहमदाबाद, हैदराबाद, श्रीहरिकोटा, थिरुवनंतपुरम
वेतन एवं भत्ते
वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को Pay Matrix Level 10 में नियुक्त किया जायेगा एवं उन्हें न्यूनतम 56100 रूपए प्रतिमाह मूल वेतन दिया जाएगा इस के साथ साथ उन्हें मौजूदा नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं परिवहन भत्ता देय होगा | कर्मचारी नई पेंशन योजना/एकीकृत पेंशन योजना द्वारा शासित होंगे| इसके अलावा, स्वयं एवं आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधा, रियायत वाली कैंटीन, सीमित क्वार्टर सुविधा, छुट्टी यात्रा रियायत, समूह बिमा, गृह निर्माण अग्रिम आदि केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार स्वीकार्य हे
ISRO Scientist Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
सभी पद के लिए न्यूनतम 65% अंकों ( सभी सेमेस्टरों का औसत ) या 10 पॉइंट स्केल पर सी.जी.पी.ए 6.84 के साथ इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी या यांत्रिक अभियांत्रिकी या कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी में बी.ई/बी.टेक या समकक्ष
नोट– गेट अर्हता, इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी या यांत्रिक अभियांत्रिकी या कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी में वैध गेट स्कोर
ISRO Scientist Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क
ISRO Scientist Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 250 रूपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन ( इन्टरनेट बैंकिंग/यू.पी.आई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड ) के माध्यम से कर सकते हैं|
नोट – सभी महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छुट प्राप्त हे|
आयु सीमा
वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ के पद के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 19/05/2025 को 28 वर्ष होगीं | सेवारत सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट प्राप्त होगी |
वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ के पद के लिए चयन प्रक्रिया
निर्धारित न्यूनतम योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का चयन 1:7 के अनुपात में गेट के स्कोर के आधार पर किया जायेगा, न की गेट के अंकों या रैंक के आधार पर | अभ्यर्थियों का मूल्यांकन निम्लिखित विशेषताओं के आधार पर किया जायेगा – तकीनीकी (शैक्षणिक) ज्ञान (40 अंक), विशेषज्ञता (तकनिकी) क्षेत्र से सम्बंधित सामान्य जागरूकता (20 अंक), प्रस्तुति/संचारकौशल (20 अंक), बौधगम्यता (10 अंक), एवं शैक्षणिक उपलब्धियाँ (10 अंक) कुल 100 अंक |
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में न्यूनतम 60 अंक लेन होंगे| मेधा सूचि बनाने के लिए साक्षात्कार के अंकों को 50% अधिभार दिया जायेगा एवं गेट स्कोर को 50 % अधिभार दिया जायेगा |
ISRO Scientist Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ के पद के लिए आवेदन करने के लिए इसरो की अधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर जाकर करियर आप्शन पर जाये एवं वैज्ञानिक/अभियंता ‘एस.सी’ को सेलेक्ट करें उसके बाद अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें,एवं समस्त निर्देशों का पालन करें